Haunted Place : एडवेंचर के शौकीन लोगों को चुनौती भरी जगहों पर घूमने फिरने में आनंद आता है। ऐसी जगहों को एक्प्रोलर करने में कुछ लोगों को मजा आता है। देश में अनेकों ऐसी जगहें है जिनको घूमने के बाद आश्चर्य लगने लगता है। रोमांच से भरी जगह पर घूमने से नये अनुभव होते है। उत्तराखंड में घूमने के लिए तो कई जगह हैं, लेकिन यहां कुछ भूतिया जगह भी हैं। उत्तराखंड में ऐसी कई जगह हैं, जहां भूतों का मानों डेरा हो। ऐसे स्थानों पर लोगों को भी जाने से डरता है। रात तो छोड़िए यहां दिन में भी लोगों को कई आसामान्य घटनाएं देखने को मिल जाती हैं।
पढ़ें :- Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से
उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित लोहाघाट भारत के सबसे भयानक स्थानों में से एक है। एबट पहाड़ी पर स्थित अभय बंगला उत्तराखंड में सबसे डरावनी जगह के रूप में जाना जाता है। यहां आसपास रहने वाले लोगों ने कई डरावनी आवाजें सुनी हैं, बल्कि लोग तो बंगले के पास भी जाने से डरते हैं। शुरुआती दिनों में यह बंगला एक ब्रिटिश परिवार का हुआ करता था, जिसने इसे अस्पताल बनाने के लिए बेच दिया।
ऐसी जगह को घूमने जा रहें हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि सूर्य अस्त होने से पहले वहां निकल कर अपने ठहरने के स्थान पर पहुंच जाए।