मुंबई: राज कुंद्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म UT 69 (Movie UT 69) को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसमें राज के साथ जेल में आपबीती की झलक दिखाई गई। इस बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
पढ़ें :- Pornography Network Case: ईडी के छापेमारी के बाद राज कुंद्रा का बड़ा बयान, कहा- मेरी पत्नी को इन सब में घसीटने की जरूरत नहीं
दरअसल, राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने आधी रात को ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। ट्वीट में राज ने लिखा, ‘हम अलग हो गए हैं। आप से अनुरोध है कि हमें इस मुश्किल फेज में थोड़ा समय दें।’ इसके साथ राज ने टूटे दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई।
We have separated and kindly request you to give us time during this difficult period
— Raj Kundra (@onlyrajkundra) October 19, 2023
पढ़ें :- राजस्थान हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी और सलमान खान को दी बड़ी राहत, जाने क्या था पूरा मामला
इस पोस्ट के सामने आने के बाद सवाल उठने लगे कि क्या राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी अलग हो गए हैं। कई लोग इसे प्रमोशन बता रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, ‘अलगाव मतलब, तलाक?’ एक ने कहा, ‘घटिया नौटंकी।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मूवी पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’ एक ने कहा, ‘अलगाव मतलब, मास्क का राज कुंद्रा से अलगाव।’ इसी तरह कई लोग राज कुंद्रा को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।