बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) और पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार पिर से सुर्खियों में छा गए हैं। खबरों की माने तो 29 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को कपल के घर और ऑफिस में ईडी ने छोपेमारी की थी।
Pornography network case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) और पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार पिर से सुर्खियों में छा गए हैं। खबरों की माने तो 29 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को कपल के घर और ऑफिस में ईडी ने छोपेमारी की थी। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और उसे बेचने से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी ने ये कदम उठाया है।
ऐसे में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। घंटों की छापेमारी के बाद राज कुंद्रा ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को घसीटने की कोई जरूरत नहीं है। राज कुंद्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से गुजारिश की है कि इस मामले में उनकी पत्नी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम लेने की कोई जरूरत नहीं है।
राज कुंद्रा ने आगे लिखा है- जहां तक ’सहयोगियों’, ‘अश्लील’ और ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के दावों का सवाल है, तो मैं बस इतना ही कहूंगा कि सनसनीखेज बातों से सच्चाई पर पर्दा नहीं पड़ेगा, अंत में न्याय की जीत होगी। राज कुंद्रा ने आखिर में लिखा है- मेरी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम बार-बार घसीटने की जरूरत नहीं है। प्लीज सीमाओं का सम्मान करें।
जानकारी के अनुसार गत 29 नवंबर 2024 की दोपहर को शिल्पा शेट्टी के वकील ने एक स्टेटमेंट शेयर करते हुए कहा था कि इस जांच से उनकी क्लाइंट का कोई लेना-देना नहीं है। वकील ने स्टेटमेंट में कहा था- मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। ये खबरें सच नहीं हैं और मिसलीडिंग हैं। मेरे निर्देशानुसार, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर ईडी की कोई छापेमारी नहीं हुई है क्योंकि उनका किसी भी तरह के अपराध से कोई लेना-देना नहीं है।