नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। आज से दूसरा टेस्ट मैच भारत में चेन्नई के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले मैच में 227 रनों की बड़ी हार के बाद टीम की आलोचना हो रही है। टीम के द्वारा पहले टेस्ट मैच में चुने गये प्लेइंग इलेवन पर भी सवाल खड़े किये गये। अचानक चोटिल हो के पहले टेस्ट से बाहर हुए अक्षर पटेल की इस टेस्ट टीम में फिर से वापसी हो गई है।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
Dafa 302 Test Cap for an Indian.
Test cap no 302, Bas gilli udana @akshar2026 pic.twitter.com/GDRScxVWO6— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 13, 2021
पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया
पहले टेस्ट मैच में उनकी जगह पर शहबाज नदीम को मौका दिया गया था जो विशेष प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। दूसरे टेस्ट मैच से अक्षर भारत के लिए टेस्ट मैचों में पदार्पण कर रहे है। वो भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 302 वें खिलाड़ी होंगे। उनके लिए विरेंद्र सहवाग ने एक मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि, दफा 302 टेस्ट कैप फार इंडिया,बस गिल्ली उड़ाना।