Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. वह गरीब विरोधी हैं और उनमें मानवता नहीं है…केंद्र सरकार पर जमकर बरसे सीएम सिद्धारमैया

वह गरीब विरोधी हैं और उनमें मानवता नहीं है…केंद्र सरकार पर जमकर बरसे सीएम सिद्धारमैया

By शिव मौर्या 
Updated Date

बेंगलुरू। कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) ने भाजपा सरकार (BJP government) को गरीब विरोधी बताते हुए जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सरकार ने अतिरिक्त चावल की सप्लाई देने से इनकार कर दिया है। यही नहीं सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने ​केंद्र की भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधते हुए उसे नीच और गरीब विरोधी तक कह दिया। ​सिद्धारमैया (Siddaramaiah)  के इस विवादित बयान के बाद सियासी पारा और बढ़ गया है और भाजपा नेताओं ने भी उन पर पलटवार शुरू कर दिया है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

अन्य भाग्य योजना शुरू करने का किया था एलान
दरअसल, सिद्धारमैया सरकार (Siddaramaiah government) ने चुनाव के दौरान कई बड़े एलान किए थे। इसमें एक सबसे महत्वपूर्ण योजना थी अन्य भाग्य योजना। इसके तहत सरकार ने लाभार्थी को पांच ​किलो अतिरिक्त चालव देने की बात कही थी। अपने इसी योजना के लिए सिद्धारमैया सरकार ने केंद्र सरकार से चावल की सप्लाई करने की मांग की थी।

पहले थे तैयार अब केंद्र सरकार हटी पीछे
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) ने कहा कि, उनकी सरकार और फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के बीच चावलों की आपूर्ति के लिए समझौता हुआ था। इस समझौते के बाद भी केंद सरकार ने चावल देने से इनकार ​कर दिया। उन्होंने कहा कि चावल के भुगतान के लिए हम तैयार थे। हम मुफ्त में चावल नहीं मांग रहे थे। इसके बाद भी उन्होंने चावल देने से मना कर दिया। साथ ही कहा कि अब आप ही बताइए कि वह कितने नीच हैं। वह गरीब विरोधी हैं और उनमें मानवता नहीं है।

 

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
Advertisement