IND vs AUS 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने के बाद टीम इंडिया ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत बेहद जबर्दस्त की है। टीम ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। अब टीम को अगला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। लेकिन, इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को वापस भारत लौटना पड़ रहा है।
पढ़ें :- सिडनी टेस्ट से पहले कोच गंभीर ने फैंस को दी बुरी खबर; टीम इंडिया का स्टार गेंदबाज हुआ बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद भारत लौट रहे हैं, उनके अचानक स्वदेश लौटने की वजह पारिवारिक कारण बताए जा रहे हैं। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो गंभीर दूसरे टेस्ट पहले ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे। बताया जा रहा है कि एडीलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया बुधवार को कैनबरा जाएगी, जहां उन्हें दो दिवसीय पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच खेलना है। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर इस प्रैक्टिस मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। प्रैक्टिस मैच शनिवार से शुरू होने वाला है।
गंभीर की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया की ट्रेनिंग की ज़िम्मेदारी असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, रयान टेन डोएशेट, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी दिलीप पर होगी, जोकि टीम ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत अब एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में होगी। दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे।