लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की बीते कई दिनो से तबीयत में सुधार नहीं हो रहा। वहीं सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार को उनकी तबीयत अचानक से फिर बिगड़ गई। आपको बता दें, वह पिछले काफी समय से लखनऊ पीजीआई में भर्ती हैं। उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते उन्हे क्रिटिकल केयर मेडिसन विभाग के डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर पर रखा है।
पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी
आपको बता दें, कल्याण सिंह को शनिवार से ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीजीआई (PGI) के डॉक्टर्स का कहना है कि पूर्व सीएम की हालत फिलहाल स्थिर है।
वह फिलहाल ICU में भर्ती हैं। डॉक्टर्स की टीम उनकी लगातार देखभाल कर रही है। डॉक्टर्स की निगरानी में ही उनका इलाज किया जा रहा है। उनके परिवार को भी अस्पताल बुलाया गया है। पूर्व सीएम की खराब तबीयत की खबर मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी रविवार को उनसे मिलने पीजीआई पहुंचे थे। अस्पताल पहुंचकर सीएम योगी ने उनका हालचाल पूछा।