नई दिल्ली: यूं तो सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, पर इनमें एक वीडियो ऐसा है जो आपका मूड रिफ्रेश कर देगा। इस वीडियो को देख आप हंसे बिना नहीं रह सकते। यही वजह है कि ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Ajmer Bulldozer Action : अजमेर में ख्वाजा के 813वें उर्स से पहले दरगाह के पास चला बुलडोजर, मचा हड़कंप, देखें वीडियो
इस वीडियो में भैंस दिख रही है, जो अपनी मालकिन के साथ डांस करती है। वीडियो के शुरुआत में फिल्मी गाना ‘ढोलक बजदा’ शुरू होता है। थोड़ी देर में मालकिन डांस करती है। उसे देख भैंस भी जबरदस्त डांस करती है। इस वीडियो में पीछे खड़े बच्चे भी दिख रहे हैं जो ये डांस देखकर काफी खुश होते हैं। ये वीडियो FreeSoulSimi नामक अकाउंट से शेयर किया गया है।
This is one hilarious video just received from my sister. Someone nearby her home had good fun dancing with a buffalo. Good part is buffalo either is dancing or irritated with lady’s dance
watch for urself. pic.twitter.com/m72kos53G3 — FreeSoulSimi (@soul_simi) December 29, 2020