उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चलती बस में एक युवक ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया। घायल बस कंडक्टर को प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ बीटेक के छात्र ने सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो शेयर किया है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire : सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख तो घायलों को 50000 रुपये की आर्थिक मदद का किया ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वीडियो में आरोपी ने कंडक्टर पर हमले की वजह बताई है। इन सबके बीच पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को रिकवर करने के लिए जब ले गई तो वहीं पर आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिससे आरोपी युवा के पांव में गोली लग गई। आरोपी को प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार प्रयागराज सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में यात्रा कर रहे बीटेक के छात्र लारेब हाशमी और बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच किराए को लेकर कहासुनी हो गई। ये कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया।