दिल्ली-एनसीआर (Rain In Delhi NCR)में भारी गर्मी से लोग बेहाल हैं। लेकिन मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी लाया है। IMD के अनुसार आज दिल्ली में खूब बारिश होगी। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। यूपी में कई पश्चिमी जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, राज्य के उत्तरी जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
जानिए बिहार में कैसे रहेगा मौसम
बांका, बोधगया, बक्सर, गया, हाजीपुर, मोतिहारी, नालंदा, पूर्णिया और सासाराम सहित कई जिलों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश की के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी आज बारिश होने की उम्मीद है। जैसलमेर, जयपुर, अलवर और अजमेर सहित कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जो चिंता का विषय है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 21 से 22 जुलाई के बीच उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
उत्तराखंड में भी रेड अलर्ट जारी
बता दे बारिश को लेकर आज पहाड़ी राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कुमाऊँ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। नानीताल ,चंपावत ,उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है।वहीं गढ़वाल क्षेत्र में टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ में आज भारी बारिश होगी।