Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. हेल्ली दारूवाला का वीडियो वायरल, चोली के पीछे गाने की धून पर कर रहीं हैं बेली डांस

हेल्ली दारूवाला का वीडियो वायरल, चोली के पीछे गाने की धून पर कर रहीं हैं बेली डांस

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस हेल्ली दारूवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। आए दिन वह अपनी फोटो और वीडियो को पोस्ट करती रहती हैं। इसमें वह अपने डांस वीडियो को भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बार भी हेल्ली दारूवाला ने अपना डांस वीडियो शेयर किया जिसमे वो बेली डांस करती दिखाई दे रही हैं।

पढ़ें :- मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने क्यों दी जान? परिवार ने बताई वजह, ये थी आखिरी पोस्ट

इस डांस को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। उनका ये डांस देख उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। हेल्ली दारूवाला के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि उनका डांस गाने की हर एक बीट के साथ बखूबी मैच हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस चोली के पीछे गाने की धून पर थरकती दिखाई दे रही है।

रेड कलर की शिमरी चौली और स्कर्ट में हेल्ली दारूवाला बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हेल्ली दारूवाला ने अपने डांस से इस कदर धमाल मचाया हो। इससे पहले भी एक्ट्रेस के कई डांस वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

 

Advertisement