Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ये रहे भारत के सबसे ‘कंजूस’ बॉलर, 8 ओवरों में दिए बस 5 रन, पांच मेडन शामिल

ये रहे भारत के सबसे ‘कंजूस’ बॉलर, 8 ओवरों में दिए बस 5 रन, पांच मेडन शामिल

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। सोमवार को विदर्भ के गेंदबाज अक्षय कर्णेवार ने टी-20 क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड(World Record) बनाते हुए चार ओवरों में एक भी रन नहीं खर्चा था और अब उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी को जारी रखते हुए एक बार फिर ऐसा ही प्रदर्शन किया है और चार ओवरों में मात्र 5 रन खर्चे हैं। इस तरह उन्होंने पिछले दो मैचों को मिलाकर आठ ओवरों में मात्र 5 रन दिए हैं, जिसमे पांच मेडन ओवर शामिल हैं। आपको बता दें कि भारत में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी(T20 Trophy) के रूप में घरेलू सीजन की शुरुआत हो चुकी है।

पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन

इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और कई अनोखे रिकॉर्ड बन रहे हैं। अक्षय ने इस बार यह कारनामा सिक्किम(Sikkim) के खिलाफ खेलकर किया, जहां उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 205-5 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। सिक्किम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 50 रन से पहले ही अपने चोटी के पांच विकेट गंवा दिए। टीम इस खराब शुरुआत से आखिर तक नहीं उबर सकी और आखिर में 20 ओवरों में मात्र 75 रन ही बना सकी और यह मैच 130 रनों के बड़े अंतर से हार गई। अक्षय(Akshay) ने चार ओवरों में मात्र 5 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

Advertisement