Hero Xpulse 200T 4V Launched : Two wheeler वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी लेटेस्ट Xpulse 200T 4V बाइक को लॉन्च कर दिया है। Hero XPulse 200T 4V एक off-road-oriented बाइक है जिसमें फ्रंट में एक सर्कुलर LED headlamp, एक फ्लैट सीट और एक संकीर्ण टेल सेक्शन है। बाइक एक digital instrument console के साथ आती है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं मिल रही है। इसमें एक अंडर-सीट यूएसबी चार्जर, गियर इंडिकेटर और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ भी मिलता है।
पढ़ें :- 2025 Honda Dio Scooter : होंडा ने उतारा बेहद स्टाइलिश स्कूटर , जानें कीमत और आइडलिंग स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम
आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,25,726 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है।
Hero Xpulse 200T 4V में आपको एक 199.6cc का ऑयल कूल्ड इंजन मिल जाता है। यह एक पावरफुल इंजन और और 8,500rpm पर 19.1bhp की पावर और 6,500rpm पर 17.3nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह Xpulse 200T 2V की तुलना में 0.7bhp ज्यादा पावर और 0.2nm ज्यादा टॉर्क जेनरेट कर सकता है।