Hero’s Cheap Bike : हीरो मोटोकॉर्प की सस्ती बाइक में शुमार पैशन प्रो (Passion Pro) अब शायद भारतीय बाजार में न दिखे। दरअसल, कंपनी ने इस बाइक को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि यह बाइक भारतीय बाजार में बंद कर दी गई है।
पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत
भारतीय बाजार में पैशन प्रो बाइक दो वैरिएंट्स ड्रम और डिस्क में उपलब्ध थी, जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें 73,666 रुपये से शुरू होती हैं। इसमें 113.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन था जो 9.02bhp का पावर और 9.89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। इसके ईंधन टैंक की क्षमता 10 लीटर थी, यह बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी।
पैशन प्रो के अलावा पैशन प्लस और पैशन एक्सटेक उपलब्ध है, जिनकी बिक्री अभी भी जारी है। एक तरफ जहां, पैशन प्लस एक एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक है। वहीं, एक्सटेक प्रो एक ज्यादा प्रीमियम वर्जन है।