HighVoltage Drama: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म शोले तो आपने देखी ही होगी। जिसमें अपनी बसंती के लिए शराब पीकर वीरु पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और बसंती से शादी कराने की मांग करता है।
पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा
ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के मगरोनी चौकी थाना के अंतर्गत अजब गजब मामला देखने को मिला। यहां पनघटा गांव की रहने वाली एक शादीशुदा महिला टावर पर चढकर अपने प्रेमी को बुलाने की जिद पर अढ़ गई।
तीन घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा करने के बाद बड़ी मशक्त से पुलिस ने महिला को नीचे उतारा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मगरौनी चौकी अंतर्गत पनघंटा गांव की रहने वाली एक शादीशुदा महिला गांव में लगे पावर हाउस के टावर पर चढ़ गई।
महिला के प्रेमी को बुलाये जाने के आश्वासन पर नीचे उतरी
अपने प्रेमी से मिलाने की जिद करने लगी। अगर उसके प्रेमी को नहीं बुलाया गया तो टावर से नीचे नहीं उतरेगी। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी महिला जिद पर अढ़ी रही। महिला के प्रेमी को बुलाये जाने के आश्वासन पर नीचे उतरी।
पढ़ें :- Viral video: मध्यप्रदेश में पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी करने से पहले चोर ने भगवान का लिया आर्शीवाद
नरवर थाना प्रभारी दीपक शर्मा का कहना है कि महिला टावर पर चढ़ गई थी। वह अपने प्रेमी को बुलाने की मांग कर रही थी और बड़ी मुश्किल से समझाने के बाद उसे नीचे उतारा गया है। महिला बेहद पेरशान और हताश लग रही थी। बेहद समझाने के बाद वह टावर से नीचे उतरी। अगर जल्दबाजी की जाती, तो कोई अनहोनी हो सकती थी।