Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Hina Khan Breast Cancer: कीमोथेरेपी के बाद हिना खान ने बताया रोजमर्रा की जिन्दगी का हाल, कहा- मेरे जीवन का …

Hina Khan Breast Cancer: कीमोथेरेपी के बाद हिना खान ने बताया रोजमर्रा की जिन्दगी का हाल, कहा- मेरे जीवन का …

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Hina Khan Breast Cancer: एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) वर्तमान में स्टेज तीन स्तन कैंसर के लिए कीमोथेरेपी करवा रही हैं, ने अस्पताल से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की झलक दिखाई है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री, जिनके इंस्टाग्राम पर 20.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, ने अपनी स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके अस्पताल के बिस्तर के बगल में एक कटोरा और एक चम्मच दिखाई दे रहा है।

पढ़ें :- Hina Khan Photos: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने बिखेरा हुस्न का जलवा

आपको बता दें, इस तस्वीर पर कैप्शन में लिखा- ‘मेरे जीवन का एक दिन’ और साथ में एक स्टार स्टिकर भी था। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने घर में उगाई गई हल्दी की एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसका कैप्शन था: ‘#GoOrganic बनाने के लिए घर में उगाई गई शुद्ध हल्दी।’ हिना ने 28 जून को अपने स्तन कैंसर निदान की घोषणा (Announcing a Breast Cancer Diagnosis) की।

पेशेवर मोर्चे पर, हिना (Hina Khan) लोकप्रिय टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा की भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके फिल्म क्रेडिट में ‘हैक्ड’, ‘विशलिस्ट’ और लघु फिल्म ‘स्मार्टफोन’ शामिल हैं। हिना कई म्यूजिक वीडियो जैसे ‘भसूड़ी’, ‘रांझणा’, ‘हमको तुम मिल गए’, ‘पत्थर वारगी’, ‘बारिश बन जाना’, ‘मैं भी बरबाद’, ‘मोहब्बत है’, ‘बरसात आ गई’ और असीस कौर और साज भट्ट के हालिया ट्रैक – ‘हल्की हल्की सी’ में नजर आ चुकी हैं।


हाल ही में उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ से पंजाबी फिल्म में डेब्यू किया है। 36 वर्षीय अभिनेत्री की अगली फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ है। निजी जीवन की बात करें तो हिना इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं।

Advertisement