Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Hindenburg-Adani Row Effect : गौतम अडानी फिर अरबपतियों की लिस्ट में फिर 22वें पायदान पर पहुंचे

Hindenburg-Adani Row Effect : गौतम अडानी फिर अरबपतियों की लिस्ट में फिर 22वें पायदान पर पहुंचे

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिका की एक इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म जिसने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी (Gautam Adani) को लगातार झटके पर झटका दे रहा है। US बेस्ड रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) के भंवर में फंसे अरबपति गौतम अडानी (Billionaire Gautam Adani) की बात करें तो बीते 24 जनवरी को पब्लिश हुई अडानी ग्रुप पर सवाल खड़े करनी वाली रिपोर्ट के विपरीत असर के चलते उन्हें तगड़े नुकसान का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।

पढ़ें :- कांग्रेस और जेएमएम जैसी पार्टियों ने हमारे झारखंड को हर मौके पर लूटा है : पीएम मोदी

साल  2023 की शुरुआत में टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर अपना दबदबा कायम रखने वाले अडानी ​एक बार फिर 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अडानी की नेटवर्थ 58.0 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। हालांकि, बीते दो दिनों से उनके शेयरों ने रफ्तार पड़ी है और जोरदार कमबैक करते हुए अरबपतियों की सूची में फिलहाल 60.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) के साथ 17वें नंबर पर आ गए थे।

Advertisement