Men’s Hockey 5s Asia Cup 2023: पुरूष हॉकी 5 एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को फैनल्टी शूट में धूल चटाकर खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में निर्धारित समय तक स्कोर 4- 4 से बराबर था। वहीं, भारत की ओर से गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने शूटआउट में गोल किए।
पढ़ें :- भारत ने 47 गेंदों में पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल,कमलिनी ने खेली 44 रनों की विस्फोटक पारी
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेले गए इस मैच में निर्धारित समय में भारत के लिए मोहम्मद राहील (19वां और 26वां), जुगराज सिंह (सातवां) और मनिंदर सिंह (10वां मिनट) ने निर्धारित समय में गोल दागे। जबकि पाकिस्तान के लिए अब्दुल रहमान (पांचवां), कप्तान अब्दुल राणा (13वां), जिकरिया हयात (14वां) और अरशद लियाकत (19वां) ने गोल दागे। हालांकि, निर्धारित समय तक स्कोर 4-4 से बराबरी पर रहा। इसके बाद भारत ने शूटआउट में 2-0 से मैच जीतकर पहले पुरूष हॉकी 5 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले शनिवार को ही भारत ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 10-4 से करारी मात दी थी और फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में ओमान को 7-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। एशिया कप जीतने के साथ ही भारत ने एफआईएच पुरूष हॉकी 5 विश्व कप 2024 में भी प्रवेश कर लिया है।