नई दिल्ली। हॉलीवुड रैपर कार्डी बी ने फैन्स के लिए एक गुड न्यूज दी है। कार्डी बी ने BET अवॉर्ड्स में अपनी परफॉरमेंस के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट कर अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया। वहीं इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत
खुश हैं कार्डी बी और ऑफसेट के फैन्स
बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद से कार्डी बी और ऑफसेट के फैन्स काफी खुश हैं। दरअसल Migos के साथ एक इवेंट में परफॉर्म करते हुए कार्डी ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। इसके अलावा कार्डी बी ने सोशल मीडिया पर भी बोल्ड तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में कार्डी बी न्यूड नजर आ रही हैं । उन्होंने ऊपर के बॉडी को पेंट किया है। कार्डी बी ने तस्वीर के साथ अपने पति को टैग करते हुए लिखा है, ‘#2’
पहले भी लाइव किया था ऐलान
पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें
याद दिला दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कार्डी बी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान लाइव शो के दौरान किया है। इसके पहले भी अपनी पहली डिलिवरी का खुलासा भी उन्होंने लाइव शो के दौरान किया था। कार्डी बी की बेटी का नाम कल्चर किआरी है। कार्डी बी की बेटी कल्चर 3 साल की हो गई हैं।
20 सितंबर 2017 को हुई थी शादी
बता दें कि कार्डी बी और ऑफसेट, 20 सितंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे। कार्डी और ऑफसेट के रिश्ते में उतार चढ़ाव की भी कई खबरें सामने आई थीं। दोनों के रिश्ते में काफी विवाद देखने को मिले थे।