Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Honda CB300R Bike recalled: होंडा ने CB300R की 2,000 बाइक्स का किया रिकॉल, मोटरसाइकिल में पाई गई ये खराबी

Honda CB300R Bike recalled: होंडा ने CB300R की 2,000 बाइक्स का किया रिकॉल, मोटरसाइकिल में पाई गई ये खराबी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Honda CB300R Bike recalled : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (hmsi) ने घोषणा की कि वह इंजन के दाहिने क्रैंककेस कवर में manufacturing defect के कारण लगभग 2,000 सीबी300आर बाइक यूनिटों को वापस बुला रही है। Honda ने पहचान की है कि इंजन के राइड साइड के crankcase cover को बनाने में गलत प्रोसेस अपनाई गई जिससे इंजन की गर्मी से सीलिंग प्लग के खिसकने की आशंका है। इससे ceiling plug निकल सकता है और इंजन का तेल बाहर निकल सकता है। सबसे खराब स्थिति में, मोटरसाइकिल के hot parts पर लगे तेल से आग लग सकती है और इसके टायरों के संपर्क में आने से फिसलन हो सकती है या इससे राइडर को चोट लग सकती है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

“एहतियाती उपाय के रूप में, प्रभावित भागों का Replacement 15 अप्रैल, 2023 से पूरे भारत में Bigwing Dealership पर किया जाएगा। वाहन की वारंटी स्थिति के बावजूद  Replacement  नि: शुल्क किया जाएगा।”

Advertisement