Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारतीय बाजार में Honda कंपनी ने लॉन्च किया 7G स्कूटर, जाने क्या है फीचर्स

भारतीय बाजार में Honda कंपनी ने लॉन्च किया 7G स्कूटर, जाने क्या है फीचर्स

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Honda 6G vs 7G: होंडा के स्कूटर भारतीय बाजार में अपनी अलग ही पहचान रखते है। कहा जा रहा  है कि कंपनी मई में अपनी Honda का 7G स्कूटर लॉन्च करेगी। इन दोनों में से किस स्कूटर की माइलेज बेहतर है। कंपनी ने क्या नया फीचर्स Honda 7G में एड ऑन किया है। कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए है। जो ग्रहाकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

पढ़ें :- Maruti Invicto : 5 July को लांच होगी मारुति की सबसे महंगी कार, जानें कितनी होगी कीमत

कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी होण्डा एक्टिवा 6जी H-Smart वर्जन लॉन्च किया है। इस स्कूटर में 109.51 cc का दमदार पेट्रोल इंजन है। जो 7.84 PS की पावर और 8.90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह 50 kmpl का माइलेज देता है। स्कूटर में स्मार्ट Key, एंटी theft अलार्म आदि फीचर्स हैं। इसमें ड्रम ब्रेक और ट्यूबलेस टायर हैं। स्कूटर शुरूआती कीमत 80,537 रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में उपलब्ध है।

वहीं, Honda Activa 7G May 2023 में लॉन्च होगा। यह शुरूआती कीमत 80,000 एक्स शोरुम प्राइस में बाजार में मिलने का अनुमान है। इसमें 110cc का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

पढ़ें :- Hyundai Xter SUV Interior : हुंडई एक्सटर एसयूवी का इंटीरियर आलीशान,फीचर्स का हुआ खुलासा
Advertisement