1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maruti Invicto : 5 July को लांच होगी मारुति की सबसे महंगी कार, जानें कितनी होगी कीमत

Maruti Invicto : 5 July को लांच होगी मारुति की सबसे महंगी कार, जानें कितनी होगी कीमत

कार निर्माता मारुति (Maruti) पांच जुलाई को भारतीय बाजार (Indian Market) में नई एमपीवी (MPV) कार लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस एमपीवी के लिए 19 जून से बुकिंग भी शुरू कर दी थी। इस एमपीवी के संभावित फीचर्स (Features) और कीमत (Price) की जानकारी सामने आयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। कार निर्माता मारुति (Maruti) पांच जुलाई को भारतीय बाजार (Indian Market) में नई एमपीवी (MPV) कार लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस एमपीवी के लिए 19 जून से बुकिंग भी शुरू कर दी थी। इस एमपीवी के संभावित फीचर्स (Features) और कीमत (Price) की जानकारी सामने आयी है। माना जा रहा है कि मारुति की यह सबसे महंगी और लग्जरी एमपीवी हो सकती। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर करने वाली है।

पढ़ें :- Hyundai Xter SUV Interior : हुंडई एक्सटर एसयूवी का इंटीरियर आलीशान,फीचर्स का हुआ खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 5 जुलाई को लांच हो रही मारुति (Maruti) की नई एमपीवी (New MPV) में कई बेहतरीन फीचर्स हो सकते हैं। जिनमें ADAS, ऑटोमन सीट्स (Ottoman seats), 9-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम (9-Speaker Premium Audio System), डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मेमोरी शामिल हैं। इसके अलावा एमपीवी में पावर ड्राइवर सीट (Power Driver Seat), पावर्ड टेलगेट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 18-इंच के अलॉय व्हील्स और पैनोरमिक सनरूफ भी मिल सकता है।

कंपनी ने नई एमपीवी को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Highcross) से लिया है। जिसको हाइब्रिड वर्जन में कंपनी ला सकती है। इसमें दो लीटर पेट्रोल इंजन (Petrol engine) होगा जो दो कॉन्फिगरेशन, हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड में आएगा। उम्मीद है कि नॉन-हाइब्रिड इंजन (Non-Hybrid engine) 171 बीएचपी की पावर और 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क दे सकता है। इस एमपीवी को सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (CVT Automatic Transmission) के साथ लाया जा सकता है। जबकि एमपीवी में जो हाइब्रिड वर्जन होगा, उससे इसे 183 बीएचपी की पावर मिलेगी। साथ ही इसे ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।

कीमत की बात की जाए तो नई एमपीवी की कीमत टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Highcross) की कीमत के आस-पास ही हो सकती है। इनोवा हाईक्रॉस को 18.55 लाख रुपये से लेकर करीब 30 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत के साथ ऑफर किया जाता है। हालांकि कंपनी की ओर से कीमत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

पढ़ें :- हाईवे पर बगैर फ्यूल के चलेंगी गाड़ियां, कंपनी ने किया धांसू फीचर्स
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...