Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Honda Upcoming Motorcycle :  Honda ला रही है 100cc की मोटरसाइकिल, जानें क्या होंगे फीचर्स

Honda Upcoming Motorcycle :  Honda ला रही है 100cc की मोटरसाइकिल, जानें क्या होंगे फीचर्स

By अनूप कुमार 
Updated Date

Honda Upcoming Motorcycle: भारतीय दोपहिया वाहनों में अपनी पकड़ मजबूत करने वाली कंपनी होंडा बाइकर्स के दिलों पर राज करती है। भारत में 100cc मोटरसाइकिल सेगमेंट जल्द ही होंडा अपनी 100cc बाइक उतरने जा रही है। होंडा ने भारत में 15 मार्च को 100cc की मोटरसाइकिल को launch करने का ऐलान किया है। फिलहाल कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर जारी किया है जिसके मुताबिक यह बाइक लंबे समय तक टिकाऊ और भरोसेमंद होगी, साथ ही अच्छा माइलेज भी देगी।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस मोटरसाइकिल को शाइन बैज के तहत लाया जा सकता है। कंपनी इसे शाइन 100 के नाम से लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, हीरो स्प्लेंडर भारत की टॉप सेलिंग 100cc कम्यूटर बाइक है। इस सेगमेंट में होंडा हीरो स्प्लेंडर को अभी तक चुनौती नहीं दे पाई है। हालांकि, होंडा 110cc सेगमेंट में CD 110 Dream और Livo की बिक्री कर रही है लेकिन इसकी सेल्स स्प्लेंडर के मुकाबले काफी कम है।

होंडा की इस मोटरसाइकिल में फुल Digital Instrument Cluster, LED Headlight, एलईडी डीआरएल, Disc brake and bluetooth connectivity जैसे फीचर्स दे सकती है। इस बाइक में 4-speed gearbox दिया जा सकता है। इस बाइक में 60-65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलने की उम्मीद है।

 

 

पढ़ें :- Suzuki recalls 4 lakh two-wheelers : सुजुकी ने 4 लाख टू-व्हीलर्स को किया रिकॉल, मरम्मत निःशुल्क की जाएगी
Advertisement