Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. 23 फरवरी 2021 का राशिफल: इन राशि के जातकों के बनेंगे आय के नए रास्ते, जानिए अपनी राशि का हाल

23 फरवरी 2021 का राशिफल: इन राशि के जातकों के बनेंगे आय के नए रास्ते, जानिए अपनी राशि का हाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मेष

आज आपकी प्रसिधि बढ़ने के योग हैं। आपको हर काम में सफलता मिलेगी। दुश्मन चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी। आमदनी के कुछ नये रास्ते खुलेंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। नया वस्त्र न पहनें

पढ़ें :- Masik Shivratri 2024 : वर्ष की आखिरी मासिक शिवरात्रि है इस दिन , जानें शुभ मुहूर्त और शिवजी पूजा

वृषभ 

आज गुस्से पर नियंत्रण रखें। क्रोध करने से आज आप अपने बनते काम भी बिगड़ देंगे। संतान के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। धन की कमी आज महसूस हो सकती है। खर्चे कम करने का प्रयास करें। मंगल चल रहे है आपकी राशि में हनुमान चालीसा का पाठ करे।

मिथुन

आज सारी परेशानियों से निजात मिलेगी। जीवन से हर संकट दूर हो जाएगा। आज रुके हुए काम भी पूरे होंगे। कारोबार में अनुमान से ज़्यादा लाभ होगा। अपार प्रसन्नता प्राप्त होने के योग भी बन रहे हैं  बाल ना कटवाएं।

कर्क

आज आपका समय मध्यम रहेगा। आपकी रुचि गपशप में ज्यादा रहेगी। आज व्यर्थ की बातें अधिक करेंगे। आज अपनों से विशेष लाभ होगा। केवल आप अपनी दैनिक दिनचर्या को नियमित रखें। फालतू मामलो में फंसने से बचें। आज घर में लोहे का समान न लाएं।

सिंह

आज खर्चे बढ़ सकते हैं। फिज़ूल खर्च करने से बचें। पैसे की अहमियत को समझें। तभी कोई काम करें नौकरी में पदोन्नति का अवसर प्राप्त होगा। इस मौके का फायदा जरूर उठाएं। चावल का सेवन ना करें।

पढ़ें :- Astro Tips for Money : कच्ची हल्दी की जड़ में छिपा है आर्थिक तरक्की का राज , नए स्रोत बनने लगेंगे

कन्या

आज मन उत्साहित रहेगा। सफलता के नये अवसर भी आज आपको प्राप्त होगें। आज मान- सम्मान बढ़ेगा. आपको विशेष लाभ मिल सकते हैं। नीला रंग के कपड़े पहनें।

तुला

आज हर काम में कामयाबी मिलेगी. जिसकी वजह से आपके दुश्मन आपसे जल सकते हैं। उनकी संख्या आज बढ़ सकती है। आज का दिन शुभ रहेगा। बच्चों से कोई शुभ समाचार मिलना का योग भी बन रहा है. मंदिर में कपूर से भगवान की आरती करें.

वृश्चिक

आपकी काबीलियत आपको सब कुछ दिला देगी. योग्यता जबरदस्त रहेगी. इससे करियर में चार चांद लग सकते हैं. रात के समय कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी.जिससे पूरे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. भगवन विष्णु का पूजन करें.

धनु राशि

परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. कोई शुभ समाचार आज आपको सुनने को मिल सकता है. जिससे घर में प्यार बढ़ेगा. शारीरिक रोग से परेशान रहेंगे. रक्तचाप से जुड़ी कोई समस्या आज आपको परेशान कर सकती है. बड़ो का पैर छुकर आशीर्वाद अवश्य लें.

मकर

जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है. पैसों से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी. ऑफिस में सीनियर आपकी प्रशंसा करेंगे. परन्तु आपके सहयोगी आपकी चुगली भी कर सकते हैं.सावधान रहें और अपने भेद किसी न दें. चूरमे का भोग लगाएं.

पढ़ें :- 28 दिसंबर 2024 का राशिफलः इस राशि के लोग आज करियर और कारोबार में बेहतर स्थिति बनाए रखेंगे

कुंभ

छल-कपट आज आपके साथ होने वाला है. जिसकी वजह से कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. आज यात्रा करनी पड़ सकती है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का वक्त भी आज आपको मिलेगा. एकादशी है तो फलों का दान करें.

मीन

किस्मत आज आपको बहुत कुछ देने वाली हैं. धन लाभ होने के शुभ योग बन रहें हैं. आमदनी के नए रास्ते भी आज खुलने वाले हैं. खर्च में वृद्धि का योग है. दिखावे से बचने का प्रयास करें और अपनी जेब पर नियंत्रण रखकर चलें. पीली वस्तुओ का दान करें. किसी की बातों में न आएं.

Advertisement