Houthi rebels hijack cargo ship : तुर्की से भारत जा रहे एक मालवाहक जहाज को यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में अपहरण कर लिया है। जहाज पर विभिन्न देशों के लगभग 25 चालक दल के सदस्य सवार थे। हूती विद्रोहियों ने दावा किया था कि उन्होंने एक इजरायली जहाज को जब्त कर लिया है, जिसे इजरायल ने खारिज कर दिया था। खबरों के अनुसार, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय से मिली जानकारी से यह भी संकेत मिला कि “गैलेक्सी लीडर” पर कोई भी भारतीय सवार नहीं था। ये जहाज तुर्की से भारत के लिए रवाना हुआ था।
पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च
खबरों के अनुसार, जहाज के संबंध में इजरायली डिफेंस फोर्स ने एक ट्वीट कर कहा है कि, ‘दक्षिण लाल सागर में यमन के पास हूतियों की ओर से कार्गो शिप का अपहरण करने की घटना वैश्विक स्तर पर एक बेहद गंभीर मामला है। यह एक ऐसा जहाज है, जिस पर एक भी इजरायली नहीं है। यह जहाज अंतर्राष्ट्रीय नागरिक दल के साथ तुर्की से भारत के लिए रवाना हुआ था’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस जहाज का नाम गैलेक्सी लीडर बताया जा रहा है।