नई दिल्ली। हाल ही में विराट ने अपने जीवन से जुड़ी एक बात मीडिया में शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि वो 2014 के इंग्लैंड के दौरे पर डिप्रेशन का शिकार हो गये थे। इससे उनके फैंस और उन्हें जानने वाले लोग चौंक गये थे। विराट अपने फिटनेस और सकरात्मक स्वभाव के कारण लोगों की प्रेरणा हैं। ऐसे में उन्हें फालो करने वाले ये जानकर विश्वास नहीं कर पा रहे है वो भी डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं।
पढ़ें :- रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल
भारत के पूर्व क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने भारत के कप्तान विराट कोहली से एक रोचक सवाल पूछा है। उन्होंने पूछा कि जिसके पास इतनी खूबसूरत पत्नी हो वो कैसे डिप्रेशन का शिकार हो सकता है। स्पोर्ट्स कीडा से बातचीत करते हुए फारुख ने कहा, ‘आप कैसे ड्रिप्रेस्ड हो सकते हैं अगर आपके पास इतनी खूबसूरत पत्नी है।
अब आप पिता बन चुके हैं, भगवान को शुक्रिया कहने के लिए आप के पास कई कारण हैं।’ उन्होंने कहा, ‘डिप्रेशन एक पश्चिमी देशों की सोच है। हम भारतीयों के पास ऐसी उर्जा होती है। जिसके कारण इससे बचा जा सकता है। हमारी मानसिक स्थिति भी बहुत अच्छी है।’