Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. How To Remove Blackheads: चेहरे के जिद्दी ब्लैकहैड्स ऐसे होंगे गायब फॉलों करें ये ब्यूटी टिप्स

How To Remove Blackheads: चेहरे के जिद्दी ब्लैकहैड्स ऐसे होंगे गायब फॉलों करें ये ब्यूटी टिप्स

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

How To Remove Blackheads:  नाक के ऊपर और आस पास के एरिया में चेहरे पर काले काले छोटे छोटे दाने जिन्हें ब्लैकहेड्स (Blackheads)  कहते है। अधिकतर ब्लैकहैड्स नाक, ठुड्डी और माथे पर दिखाई देते है।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक

देखने में ये बेहद गंदे और घिनौने लगते हैं। ये न हो इसके लिए चेहरे की खास साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि चेहरा कितना ही खूबसूरत क्यों न हो ब्लैकहैड्स (Blackheads) उन चेहरे पर खूबसूरती में धब्बे का काम करते है।

नाक और ठुड्डी पर निकले ब्लैकहैड्स (Blackheads)  को आसानी से निकाला जा सकता है। माथे पर निकले ब्लैकहैड्स  थोड़े जिद्दी होते है इन्हें निकालना इतना आसान नहीं होता है। तो चलिए आज हम आपको चेहरे के ब्लैकहैड्स (Blackheads)  निकालने के लिए कुछ असाना से तरीके बताने जा रहे है। माथे के ब्लैकहैड्स (Blackheads) को निकालने के लिए एक चम्मच शहद में थोड़ा सा दालचीनी पाउडर मिक्स कर लें।

अब इसे अपने माथे पर जहां जहां ब्लैकहैड्स (Blackheads)  निकले है वहां लगा लें। पांच से दस मिनट तक इस पेस्ट लगा रहने दें। इसके बाद इसे हल्के हाथों से स्क्रब करें और धो लें। इसके अलावा ब्लैकहैड्स (Blackheads)  से छुटकारा पाने के लिए स्टीम भी काफी फायदेमंद है।

पढ़ें :- Cracked heels: सर्दियां आते ही फटने लगती हैं एड़ियां, तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं पैरों को खूबसूरत और सॉफ्ट

स्टीम की हेल्प से स्किन के पोर्स खुल जाते है। फिर स्क्रबिंग की मदद से इन्हें आसानी से निकाल सकती हैं। ब्लैकहेड्स (Blackheads)  हटाने के लिए आप ब्राउन शुगर में थोड़ा सा जोजोबा ऑयल मिक्स करके माथे में जहां ब्लैकहैड्स (Blackheads)  है वहां लगा लें। फिर इसे स्क्रब करते हुए धो लें।

इसके अलावा जिद्दी ब्लैकहैड्स (Blackheads)  को निकालने के लिए आप एक कटोरी में बेसन और एक चम्मच चावल का आटा में आधा चम्मच हल्दी और दूध मिक्स कर लें। चेहरे पर इसे लगाएं और पांच से दस मिनट लगा कर छोड़ दें।

इसके बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए इसे छुड़ा लें। सर्कुलर मोशन में पांच मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करके चेहरे को धो लें। ब्लैकहैड्स (Blackheads)  के लिए आप बेकिंग सोडे का भी इस्तेमाल कर सकते है।

इसके लिए एक टी स्पून बेकिंग सोडा में पानी मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को जहां ब्लैकहैड्स (Blackheads)  है लगा लें दो से तीन मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद ब्लैकहैड्स (Blackheads)  वाली जगह पर बर्फ जरुर मले। जिससे खुले रोमछिद्र बंद हो जाएंगे।

पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट
Advertisement