HPSC Recruitment: HPSC 3668 पदों के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. आवेदन प्रक्रिया आरम्भ होने के बाद इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट्स नीचे दिए गए लिंकों के जरिए नोटिफिकेशन और आवेदन करने का लिंक चेक कर सकते हैं.
पढ़ें :- HAL Recruitment: सीनियर मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर HAL ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
आवश्यक योग्यता
कैंडिडेट्स को संबंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स को पीएच.डी या नेट की परीक्षा पास होनी चाहिए.
आयु सीमा
कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए लेकिन 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही एचपीएससी द्वारा दिशानिर्देशों के अनुसार आयु में छूट भी दी जा सकती है.
आवेदन शुल्क
- HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा एवं कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आरक्षित कैटेगरी से संबंधित सभी कैंडिडेट्स को देना हो सकता है आवेदन शुल्क- 250 रुपये
- पीएच कैटेगरी से संबंधित कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क- शून्य
- सामान्य/अन्य राज्य के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क- 1000 रुपये
वेतनमान
एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती खुलने का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है. एक बार जब एचपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024 की नोटिफिकेशन आधिकारिक तौर पर जारी हो जाएगी, तो कैटेगरी के मुताबिक, इन नौकरियों पर चयन होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी दी जाएगी.
HPSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
एग्जाम डेट और पैटर्न
हरियाणा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट का असिस्टेंट प्रोफेसर पाठ्यक्रम एवं टेस्ट कार्यक्रम एचपीएससी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. HPSC परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इसके लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा.