Hrithik Roshan Birthday Special: आज हम बात करेगें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रितिक रोशन (Hrithik Roshan) की जो अपने अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई हैं और साथ ही फिल्मी जगत में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। रितिक को ग्रीक गॉड के नाम से भी जाना जाता है। और साथ ही भारतीय मीडिया द्वारा उन्हें ‘रितिकमैनिया’ का खिताब से सम्मानित किया गया।
पढ़ें :- Monalisa ने रिवीलिंग ड्रेस पहन शेयर की हॉट फोटो, देखें तस्वीरें
बता दें कि रितिक रोशन (Hrithik Roshan) को अभी तक 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें भारत के सबसे आर्कषक सेलिब्रिटीज में से एक माना जाता है। अभिनय के अलावा रितिक स्टेज परफॉर्मर और पार्श्व गायक भी हैं। उनके द्वारा निभाए गए किरदारों को जनता ने भी खूब सराहा है। वे हर प्रकार के रोल को बड़े ही शानदार तरिके से निभाते हैं। इनके डांस मूव्स का तो हर कोई दिवाना है।
रितिक रोशन (Hrithik Roshan) का जन्म 10 जनवरी को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम राकेश रोशन है जो कि अपने समय के मशहूर अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी हैं। उनकी मां का नाम पिंकी रोशन है।
पढ़ाई
बता दें कि रितिक की शुरूआती पढ़ाई बांबे स्कॉटिश स्कूल मुंबई से हुई। इसके बाद की पढ़ाई के लिए वे सिडेनहम कॉलेज चले गए जहां से उन्होंने कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
शादी
इनके दो बच्चे हैं- रेहान और रिधान। उन्होंने सुजैन खान से शादी की लेकिन आपसी संबंध ठीक नहीं होने के कारण इनका तलाक हो गया।
पढ़ें :- PATTUDALA Trailer OUT: अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' ट्रेलर रिलीज, त्रिशा बतौर हीरोइन के रूप में आएंगी नजर
करियर
गौरतलब है कि इनकी फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से हुई थी जो कि बॉक्स आफिस पर सुपरहिट हुई। जबकि इस फिल्म के निर्देशक स्वयं उनके पिता राकेश रोशन थे। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होनें कई हीट फिल्में दिए। जिसके बाद उन्हें 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
प्रसिद्ध फिल्में
इनकी प्रसिद्ध फिल्में , कभी खुशी कभी गम, मुझसे दोस्ती करोगे, कहो ना प्यार है, फिजा, मिशन कश्मीर मैं प्रेम की दीवानी हूं, कोई मिल गया, काइट्स, गुजारिश, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, लक्ष्य, क्रिश, धूम 2, जोधा अकबर, क्रिश 3, बैंग बैंग और वॉर है।
रिपोर्ट – प्रिया सिंह