PM Kisan 13th Installment Live : ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त का इंतजार आज यानी 27 फरवरी 2023 को खत्म होने वाला है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी से अपरान्ह तीन बजे 13वीं किस्त जारी करेंगे। वहीं, किस्त के रूप में किसानों को 2 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। इससे पहले 17 अक्तूबर 2022 को 12वीं किस्त जारी हुई थी।
पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज बाबा रामदेव को नोटिस देंगे, बोले-सनातन धर्म से होना चाहिए बहिष्कार
इनकी अटक सकती है 13वीं किस्त
योजना से जुड़े जिन किसानों ने भी अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है उन लोगों की किस्ट अटक सकती है। सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था प्रत्येक लाभार्थी को ये करवाना अनिवार्य है।
पासबुक में एंट्री भी एक विकल्प
आपको न तो मैसेज आया है और न ही आपके पास बैंक खाते का डेबिट कार्ड है, तो ऐसी स्थिति में आप अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं। इससे आपको जानकारी मिल सकती है कि आपको 13वीं किस्त मिली है या नहीं।
पढ़ें :- Pratapgarh News : सिरफिरे आशिक ने नवविवाहिता को गोली मारने के बाद खुद को उड़ाया, चार दिन पहले हुई थी शादी
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, #PMKisanSammanNidhi योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 13वीं किश्त हस्तांतरित करेंगे और किसान भाइयों एवं बहनों से संवाद करेंगे…
27 फरवरी 2023, दोपहर 3:00 बजे
स्थान : बेलगावी, कर्नाटकरजिस्ट्रशन करें : https://t.co/8IRCLWsHvE pic.twitter.com/4VWiEd51iy
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) February 25, 2023
पढ़ें :- UP by-election : यूपी पुलिस पर आग बबूला सपा सांसद लालजी वर्मा, वापस की सुरक्षा, बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा रहा है मतदाताओं को
ये भी हैं तरीके
अगर आपके मोबाइल नंबर पर कोई मैसेज नहीं आता है, तो आप ऐसे में दूसरा तरीका अपना सकते हैं और वो ये है कि आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं या अपना बैलेंस चेक करके भी किस्त के बारे में जान सकते हैं।
इन तरीकों से कर पाएंगे किस्त के पैसे चेक
अगर आप भी पात्र लाभार्थी हैं, तो आप किस्त जारी होने के बाद आप मैसेज के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपको किस्त मिली है या नहीं क्योंकि बैंक में पैसे आने पर बैंक का मैसेज लोगों को आता है।
इनको मिलेगी 13वीं किस्त
जिन किसानों ने ई-केवाईसी करवा रखी हैं, जो किसान भू-सत्यापन कर चुके हैं और जो भी किसान इस योजना के लिए पूरी तरह पात्र हैं। वो ही 13वीं किस्त का लाभ ले पाएंगे।
पढ़ें :- Viral video: दुल्हन की बहन को शादी में नहीं मिला रसगुल्ला, जमकर चले लात घूंसे, कुर्सियां, वापस लौटी बारात
इस बार घट गए लाभार्थी
जहां 12वीं किस्त का लाभ 11.30 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला चुका है, तो वहीं इस बार 13वीं किस्त में ये संख्या घटकर लगभग 8.99 करोड़ आ गई है।