Hyundai Creta N Line : हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 16 जनवरी को भारत में लॉन्च होने जा रही है। इसके बाद कंपनी इस गाड़ी का N-लाइन मॉडल साल के मध्य यानि जून तक लॉन्च कर सकती है। Hyundai Creta N Line की कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास हो सकती है। फेसलिफ्टेड क्रेटा पर आधारित इस मॉडल में विशिष्ट ‘N-लाइन’ स्टाइलिंग ट्विक्स होंगे। गाड़ी में ग्लोस ब्लैक और फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम एलिमेंट्स और लाल एक्सेंट के साथ एक नई ग्रिल, बंपर और फ्रंट चिन मिलेगी। साथ ही नए अलॉय व्हील, N-लाइन बैज, नया रियर बंपर और एक ड्यूल एग्जॉस्ट सेटअप होगा।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
Hyundai Creta N Line में 1.4 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 138 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल को भी बरकरार रखा जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में कई एयरबैग, पार्किंग सेंसर्स और 360-डिग्री-व्यू कैमरा भी मिलेगा।
हुंडई क्रेटा के N-लाइन मॉडल को ऑल-ब्लैक थीम के साथ उतारा जा सकता है, जिसमें विशिष्ट N-लाइन गियर लीवर और लाल सिलाई के साथ स्टीयरिंग व्हील होगा।