HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

मर्सिडीज-बेंज ने जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर दी गई है। कीमत की बात करें तो  इस गाड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक SUV में दमदार बैटरी, चार इलेक्ट्रिक मोटर और कई उन्नत फीचर्स दिए गए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mercedes G-Class EQG 580 Electric : मर्सिडीज-बेंज ने जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर दी गई है। कीमत की बात करें तो  इस गाड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक SUV में दमदार बैटरी, चार इलेक्ट्रिक मोटर और कई उन्नत फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें :- Honda CBR650R : होंडा CBR650R फिर करेगी भारतीय बाजार में एंट्री , जानें टेक्नालाजी और शानदार फीचर्स

रफ्तार
जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक कार में 116 kWh की बैटरी दी गई है, जो 4 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। ये मोटर मिलकर 587 PS की पावर और 1,164 Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। वहीं रफ्तार की बात करें तो यह SUV सिर्फ 4.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

बैटरी
कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 473 किमी तक की रेंज देती है। इसे 32 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

एडवांस फीचर्स
Mercedes जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक कार में 12.3-इंच डिस्प्ले (ड्राइवर के डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए), प्रीमियम बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, ADAS सुविधाएँ, कई एयरबैग, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

मुकाबला
यह गाड़ी Bharat Mobility Global Expo 2025 में भी पेश की जाएगी। ग्लोबल बाजार में इसका मुकाबला Jeep Wrangler 4xe और Defender EV जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होगा।

पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...