Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai की दूसरी EV कार मार्च में मार्केट में किया जाएगा डिलीवर

Hyundai की दूसरी EV कार मार्च में मार्केट में किया जाएगा डिलीवर

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Auto News: Hyundai की दूसरी EV कार मार्च में मार्केट में लोगों को डिलीवर की जाएगी।  इस बात का खुलासा ऑटोएक्सपो कंपनी ने किया है| इसकी बुकिंग 20 दिसंबर से किया जाएगा। खबरों के अनुसार रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की रोजाना करीब 15 बुकिंग हो रही हैं।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी

इस कार का नाम है Hyundai Ioniq 5. कार में दो बैटरी पैक 58 kWh और 72.6 kWh दी जा रही है।  कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है| जो लोगों  द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है|

इसकी कीमत ₹44.95 lakh (ex-showroom ) है। जानकारी के मुताबिक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक यह कार स्थानीय रूप से असेंबल की गई है। मार्केट में यह kia ev6 को चुनौती देगी।

Advertisement