Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. मैं तुम दोनों को रोज मिस करता हूं मगर शायद आज…, पापा अनिल कपूर हुए इमोशनल

मैं तुम दोनों को रोज मिस करता हूं मगर शायद आज…, पापा अनिल कपूर हुए इमोशनल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: अपनी बेटियों की शादी के बाद बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अकेले पड़ गए हैं। दरअसल, ये बात हम नहीं कह रहे लेकिन अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने सोशल मीडिया पर बेटियों की तस्वीर शेयर कर कही है। आपको बता दें, वही दीपावली पर अनिल कपूर ने ग्रैंड पार्टी रखी थी। जहां अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), बोनी कपूर (Boney Kapoor), जाह्नवी एवं खुशी कपूर (Jhanvi and Khushi Kapoor) के अतिरिक्त कई सारे सितारों आए थे।

पढ़ें :- अनारकली लुक में तमन्ना भाटिया ने उड़ाए सबके होश, तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तबाही

मगर अनिल कपूर (Anil Kapoor)  इस पूरे सेलिब्रेशन में अपनी दोनों बेटियों को बहुत मिस करते रहें। जहां सोनम कपूर अपने हस्बैंड आनंद आहूजा (Husband Anand Ahuja) के साथ लंदन में हैं तो वहीं दूसरी बेटी रिया कपूर भी अपने हस्बैंड करन बूलानी के साथ घर से दूर है। इस बीच उनकी कमी इस तरह खली कि अनिल (Anil Kapoor)ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट कर दिया।

इस पोस्ट में अनिल कपूर काफी इमोशनल होते नजर आए इस पोस्ट में अनिल कपूर ने लिखा-  मैं तुम दोनों को रोज मिस करता हूं, मगर शायद आज कुछ अधिक याद आ रही है। फिलहाल एक पिता के रूप में अनिल कपूर का अकेलापन बहुत भावुक करने वाला है। कई प्रशंसक उनके इस पोस्ट पर कॉमेंट भी कर रहे हैं।   वही अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटियों के बचपन की 3 फोटोज साझा की।

पढ़ें :- Rasha Thadani pic: रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी चली मम्मी की राह, शेयर की हॉट तस्वीरें
Advertisement