Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पश्चिम बंगाल में पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए आईएएस एनपी पांडेय को योगी सरकार ने किया निलंबित

पश्चिम बंगाल में पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए आईएएस एनपी पांडेय को योगी सरकार ने किया निलंबित

By शिव मौर्या 
Updated Date

पश्चिम बंगाल में पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए आईएएस एनपी पांडये निलंबित

लखनऊ। चुनाव आयोग की शिकायत के बाद यूपी की योगी योगी आदित्यनाथ सरकार ने आईएएस एनपी पांडेय को निलंबित कर दिया है। एनपी पांडये पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पर्यवेक्षक बनकर गए थे।

पढ़ें :- महराजगंज:पोल शिफ्टिंग में पहुंचे एसडीओ, ग्रामीणों से नोंकझोंक

नियुक्ति विभाग ने इस संबंध निलंबन संबंधी आदेश जारी कर दिया है। एनपी पांडेय पर ड्यूटी के दौरान मनमाना रवैया अपनाए जाने और चुनाव ड्यूटी के दौरान महिला से अभद्रता करने का आरोप है। जांच के दौरान ये आरोप सही पाए गए, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें निलंबित करने का​ निर्देश दिया।

नियुक्ति विभाग ने इसके आधार पर उन्हें निलंबित करते हुए चुनाव आयोग को इसकी जानकारी भेज दी है। इस बीच, आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट आई हैं। उन्होंने बुधवार को नियुक्ति विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। वे वर्ष 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर उप सचिव वाणिज्य मंत्रालय में तैनात थीं।

 

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते! जानें कब हो सकती है वोटिंग
Advertisement