IAS transfer: उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को कई आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, IAS प्रणता ऐश्वर्या एडिशनल MD UPSRTC बनीं हैं। इसके साथ ही IAS अमृत त्रिपाठी को बड़ी जिम्मेदारी शासन ने सौंपी है। अमृत त्रिपाठी को CEO बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया है। इसके साथ ही प्रशांत शर्मा को विशेष सचिव ऊर्जा विभाग और ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को अपर आयुक्त आबकारी बनाया गया है।
पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे