नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) के न्यायाधीशों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Former Defense Minister Yoav Galant) के साथ-साथ हमास के सैन्य कमांडर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी (Issues Arrest Warrant) किए हैं। एक बयान में कहा गया है कि एक प्री-ट्रायल चैंबर ने अदालत के अधिकार क्षेत्र में इजरायल की चुनौतियों को खारिज कर दिया था और बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और योआव गैलेंट के लिए वारंट जारी किए थे। मोहम्मद देइफ के लिए एक वारंट भी जारी किया गया था, हालांकि इजरायली सेना (Israeli Army) ने कहा है कि वह जुलाई में गाजा में एक हवाई हमले में मारा गया था।
पढ़ें :- Israel Katz : काट्ज बने इजरायल के नए रक्षा मंत्री, सेना में दे चुके सेवा
इसमें पाया गया कि इस बात के ‘उचित आधार’ हैं कि तीनों लोग इजराइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए ‘आपराधिक जिम्मेदारी’ लेते हैं। इजरायल और हमास दोनों ने आरोपों को खारिज कर दिया है।