Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Test Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें नंबर पर पहुंचे विराट कोहली, जानिए कौन है टॉप पर

ICC Test Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें नंबर पर पहुंचे विराट कोहली, जानिए कौन है टॉप पर

By शिव मौर्या 
Updated Date

ICC Test Rankings: आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैकिंग को जारी किया है। इस रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन  (marnus labushen) को बड़ा फायदा पहुंचा है। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पछाड़कर पहले स्थान पर जगह बना ली है। मार्नस लाबुशेन (marnus labushen) के 912 प्वॉइंट है, जो उनके टेस्ट करियर का करियर के बेस्ट प्वॉइंट हैं, जबकि जो रूट 897 प्वॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू

टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा पांचवे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) सातवे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 756 प्वॉइंट हैं। इनके ऊपर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जिनके 775 प्वॉइंट हैं। वॉर्नर का एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान के बाबर आजम नौवें नंबर पर बने हुए हैं।

वहीं, गेंदबाजों की बात करें तो पहले नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कब्जा है। टेस्ट टीम के नए कप्तान पैट कमिंस टॉप पर है। उनके 904 प्वॉइंट हैं। एडिलेड टेस्ट में ना खेलने के बावजूद वो टॉप पर बने हुए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन ने जगह बनाई है।

वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे पायदान पर और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पांचवें स्थान पर लुढ़क गए हैं। टेस्‍ट के टॉप-10 ऑलराउंडर्स की सूची में पहले नंबर पर वेस्‍टइंडीज के जैसन होल्‍डर हैं। दूसरे स्थान पर आर अश्विन और तीसरे पायदान पर रवींद्र जडेजा हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
Advertisement