Indian Council Of Medical Research Recruitment: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, (IC) चेन्नई के तहत टेक्निकल असिस्टेंट और लैबोरेटरी अटेंडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है।
पढ़ें :- Delhi Metro Rail Corporation Recruitment: कॉर्पोरेशन ने मैनेजर सहित ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई पदों पर निकाली भर्ती,
आपको बता दें, परीक्षा के एडमिट कार्ड नवंबर के तीसरे सप्ताह में जारी होंगे। लिखित परीक्षा नवंबर के चौथे सप्ताह में हो सकती है। इस भर्ती अभियान के तहत 33 ग्रुप बी टेक्निकल असिस्टेंट और 14 ग्रुप सी लैबोरेटरी के पदों पर भर्ती की जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
- टेक्निकल असिस्टेंट (जैवसांख्यिकी): 6 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (नेटवर्किंग): 1 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (प्रोग्रामर): 5 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (प्रयोगशाला): 5 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (रिसर्च मैनेजमेंट): 1 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (सामाजिक विज्ञान): 2 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (पब्लिक हेल्थ): 5 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (क्षेत्रीय गतिविधियां): 5 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग): 2 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (संचार): 1 पद
- लैबोरेटरी अटेंडेंट-1 (प्रयोगशाला): 2 पद
- लैबोरेटरी अटेंडेंट-1 पद
- (एयर कंडीशनिंग): 1 पद
- लेबोरेटरी अटेंडेंट-1 पद
- (प्लंबर): 1 पद
- लैबोरेटरी अटेंडेंट-1 (सामान्य): 10 पद
आयु सीमा
- 18 से 30 साल तक।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- 10वीं पास, बैचलर डिग्री, इंजीनियरिंग की डिग्री, डिप्लोमा।
सैलरी
- टेक्निकल असिस्टेंट : 35,400 से 1,12,400 रुपए प्रतिमाह।
- लैबोरेटरी अटेंटडेंट : 18000, 56900 रुपये प्रतिमाह।