ICSE 10th Result declared: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) 10वीं का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया है। CSE 10th क्लास का रिजल्ट सीआईएससीई की वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर जाकर चेक किया जा सकता है। चार स्टूडेंट्स ने 99.8 फीसदी अंकों के साथ टॉप रैंक पाई, 34 बच्चे 99.6 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
पहले नंबर पर 3 लड़कियां और एक लड़का है।
चारों के नाम हैं-
हरगुन कौर पुणे ,
आनिका गुप्ता ( कानपुर),
पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी
पुष्कर त्रिपाठी ( बलरामपुर ),
कनिष्का मित्तल ( सीएमएस कानपुर रोड ब्रांच लखनऊ ) है।
इन सब ने 99.80 स्कोर हासिल किया है।
ICSE में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या : 231,063
बॉयज- 125,678 – 54.39 फीसदी
गर्ल्स- 105,385 – 45.61 फीसदी
उत्तीर्ण प्रतिशत: 99.97 फीसदी
लड़कियों का पास प्रतिशत- 99.98फीसदी
लड़कों का पास प्रतिशत- 99.97 फीसदी
ICSE 10th Result 2022 declared – डायरेक्ट लिंक
पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस
देखें टॉपर्स की लिस्ट
पहली पोजीशन पर देश भर से 4 बच्चे
-चारों बच्चों के 500 में 499 नंबर।
-पुणे की हरगुन कौर मथारू पहले नंबर पर
-कानपुर की अनिका गुप्ता के 99.80फीसदी
-बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी के 99.8फीसदी
-लखनऊ की कनिष्का मित्तल cms कानपुर रोड की छात्रा हैं।
-इन चारों बच्चों के 500 में से 499 नंबर
दूसरी पोजीशन पर 32 बच्चे
–लखनऊ cms महानगर के सरिया खान दूसरे नंबर पर।
-लखनऊ सीएमएस के राइना कौशल को 99.60।
-लखनऊ सीएमएस गोमती नगर की किश्तीज नारायण को 99.60 फीसदी।
ICSE 10वीं की टर्म 2 परीक्षा 25 अप्रैल से 20 मई 2022 तक हुई थी। जबकि टर्म 1 के लिए ICSE परीक्षा 15 नवंबर से 6 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। टर्म 1 का रिजल्ट 7 फरवरी 2022 को जारी हुआ था।