ICSE 10th Result 2022 Declared : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE कक्षा दसवीं के परिणाम रविवार शाम पांच बजे जारी कर दिया है। रिजल्ट में 99.80 फीसदी अंकों के साथ चार छात्रों ने टॉप किया है। इनमें तीन छात्राएं शामिल हैं। टॉप चार में से तीन स्टूडेंट्स यूपी से हैं। इनमें भी दो छात्राएं हैं।
पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी
दोनों टर्म के अंक जोड़ कर जारी किए गए परिणाम
बीते दिन जारी किए गए नोटिस के अनुसार CISCE ने कक्षा दसवीं के परिणाम को टर्म-1 और टर्म-2 दोनों में छात्रों की ओर से किए गए उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया है। इसके साथ ही आतरिक मूल्यांकन के भी अंक जोड़े गए हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण परीक्षा को दो सत्र में विभाजित कर दिया गया था। हालांकि, इस साल से बोर्ड की ओर से केवल एक ही परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। वहीं, परीक्षा परिणाम से नाखुश छात्रों को कॉपी रिेचेक कराने की भी सुविधा दी जाएगी।
कब हुई थी परीक्षा?
पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने देश के विभिन्न केंद्रों पर कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल, 2022 से लेकर 23 मई, 2022 तक किया था। परीक्षा कोरोना महामारी से सावधानी बरतते हुए ली गई थी। इस परीक्षा में करीब 1 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। अब इन सभी छात्रों का इंतजार समाप्त हो गया है।