Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पर उपद्रव करने वाले 25 आरोपियों की शिनाख्त

ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पर उपद्रव करने वाले 25 आरोपियों की शिनाख्त

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुए उपद्रव के मामले में दिल्ली पुलिस ने 25 आारोपियों की शिनाख्त की है। सभी आरोपियों की पुलिस तलाश में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरों के जरिए पुलिस ने इनकी शिनाख्त की है। 200 से अधिक वीडियो फुटेज देखने के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से इन आरोपियों की पहचान की गई है।

पढ़ें :- 94 Trains Cancelled: नॉन इंटरलॉकिंग के चलते गोरखपुर रूट से होकर जाने वाली 94 ट्रेनें 22 दिन के लिए कैंसिल, देखें लिस्ट

इसमें दीप सिद्धू की भी तस्वीर शामिल है। वहीं, पुलिस ने आम लोगों से वीडियो फुटेज और तस्वीरों को शेयर करने की अपील की है। इसके जरिए पुलिस उपद्रवियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में आमलोगों ने दिल्ली पुलिस को हिंसा से जुड़े वीडियो दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मिलकर इन वीडियोज और तस्वीरों की जांच की। इसके जरिए ही पुलिस ने 25 संदिग्धों की शिनाख्त की है। इन तस्वीरों में लोग लाठी-डंडों, फरसा और तलवारों के साथ दिख रहे हैं। इससे साफ होता है कि हिंसा को किसी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।

बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। भड़की हिंसा में एक किसान की मौत हो गई थी। सैकड़ों पुलिसकर्मी घायल हुए थे। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

 

पढ़ें :- Ambedkar Jayanti holiday Cancelled: स्कूलों में डॉ. अंबेडकर जयंती की छुट्टी रद्द, सरकार ने जारी किया ये आदेश
Advertisement