India vs Australia Match Today: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 51वें मैच में आज सोमवार को भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें आमने-सामने होंगी। सेमी-फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। वहीं, अगर भारत इस मैच में जीत दर्ज करता है तो वह सुपर-8 के ग्रुप 1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर भारत आज जीतता है तो सेमी-फाइनल में उसकी भिड़ंत किससे हो सकती है?
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात
दरअसल, सुपर 8 के ग्रुप-2 में सेमी-फाइनल के लिए इंग्लैंड (England) और साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम क्वालिफाई कर चुकी हैं। यानी ग्रुप-1 से क्वालिफाई करने वाली टीमों भिड़ंत इन दो टीमों से होगी। हालांकि, सेमी-फाइनल में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमों के बीच मैच कब और कहां होगा, यह बड़ा सवाल है। वैसे आमतौर पर देखा गया है कि पहले ग्रुप में टॉप पर रही टीम का मुकाबला दूसरे ग्रुप की नंबर-2 टीम के साथ होता है, इसी तरह दूसरे ग्रुप में टॉप रही टीम पहले ग्रुप की नंबर-2 टीम के साथ खेलती है। उस हिसाब से अगर भारत ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सुपर-8 का सफर खत्म करता है तो सेमी-फाइनल में उसके सामने एक-बार इंग्लैंड की टीम होगी। क्योंकि इंग्लैंड की टीम ने ग्रुप-2 में नंबर-2 पर रहते हुए क्वालिफाई किया है।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमी-फाइनल 27 जून को त्रिनिदाद खेला जाएगा, और दूसरा सेमी-फाइनल मैच भी इसी दिन गुयाना में होगा। संभवतः पहले सेमी-फाइनल में इंग्लैंड की टीम सामने भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम हो सकती है। फिलहाल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया व अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के बाद सेमी-फाइनल की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।
IND vs AUS 51वां टी20 वर्ल्ड कप मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सुपर 8 मैच, भारतीय समयानुसार सोमवार 24 जून को रात 8 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
IND vs AUS 51वां टी20 वर्ल्ड कप मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सुपर 8 मैच, सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs AUS 51वां टी20 वर्ल्ड कप मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सुपर 8 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
IND vs AUS 51वां टी20 वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सुपर 8 मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।
IND vs BAN के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से 19 मैच भारत ने जीत हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाम 11 मैच रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का 5 बार आमना-सामना हुआ है। जिनमें भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीते हैं।