Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. RCB फाइनल नहीं जीती तो पति को दे दूंगी तलाक, किंग कोहली की महिला फैन का VIDEO सोशल मीडिया पर VIRAL

RCB फाइनल नहीं जीती तो पति को दे दूंगी तलाक, किंग कोहली की महिला फैन का VIDEO सोशल मीडिया पर VIRAL

By संतोष सिंह 
Updated Date

अहमदाबाद। आईपीएल 2025 फाइनल (IPL 2025 Final) से पहले रोमांच चरम पर पहुंच गया है। लीग के केवल अब आखिरी 2 मैच बचे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जिसके बाद आरसीबी फैंस (RCB Fans) का उत्साह देखने लायक है। आरसीबी (RCB)  की टीम 9 साल बाद आईपीएल फाइनल (IPL Final) खेलने जा रही है। ऐसे में टीम एक फैन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

दरअसल, आरसीबी फैंस (RCB Fans) को सबसे लॉयल फैंस माना जाता है। भले ही टीम ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) नहीं जीता है, लेकिन फैंस में कोई कमी नहीं आई है। इसी बीच अब एक महिला फैंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने आरसीबी (RCB)  के न जीतने पर अपने पति को तलाक देने की धमकी दी है।

29 मई 2025 को मुलनपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-1 मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले आरसीबी ने अपना आखिरी लीग मैच लखनऊ में खेला था। इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक महिला फैन ने अनोखा पोस्टर लहराया, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

पोस्टर पर लिखा संदेश इतना अनोखा था कि यह तुरंत कैमरों की नजर में आया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पोस्टर का वीडियो अब लाखों लोगों तक पहुंच चुका है और फैंस इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है, ‘अगर आरसीबी फाइनल (RCB Final)  नहीं जीतती है तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी।’ इस अनोखे और बोल्ड बयान ने क्रिकेट फैंस के बीच हंसी, हैरानी और बहस का माहौल बना दिया है। आरसीबी (RCB)  के फैंस हमेशा से ही अपने जोश और जुनून के लिए मशहूर रहे हैं। इस महिला फैन का पोस्टर भी उनके जुनून की मिसाल है।

वहीं, कुछ लोगों ने इसे गंभीरता से लेते हुए सवाल उठाया कि क्रिकेट के फैसलों को निजी रिश्तों से जोड़ना कहां तक ​​उचित है। आरसीबी की टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में रहती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) के लिए यह सीजन अब तक काफी अच्छा रहा है। उसने लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीते और 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। आरसीबी (RCB)  अब 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) में होने वाले फाइनल में खेलेगी। उसका सामना क्वालीफायर-2 (मुंबई इंडियंस या पंजाब किंग्स) के विजेता से होगा।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल
Advertisement