पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब डेंगू व संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रातः 5:30 बजे फील्ड पर निकल रही हैं। इस दौरान उन्होंने फॉगिंग, साफ सफाई और एंटी लार्वा छिड़काव का जायज़ा। मंडलायुक्त डेंगू व अन्य संचारी रोगों पर पूर्णतः नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से बनाई गई त्रिस्तरीय टीमों की जमीनी हकीकत देखने पहुंची।
मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब डेंगू व संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रातः 5:30 बजे फील्ड पर निकल रही हैं। इस दौरान उन्होंने फॉगिंग, साफ सफाई और एंटी लार्वा छिड़काव का जायज़ा। pic.twitter.com/7Sks3BVCiZ
— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 8, 2022
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
त्रिस्तरीय टीमों के तरफ से किये जा रहे कार्यो के सत्यापन के लिए मण्डलायुक्त अचानक पहुंची इंद्रानगर व गाजीपुर मलिन बस्ती, लिया किये जा रहे कार्यों का जायज़ा । कार्य के प्रति लापरवाही मिलने पर सफाई निरीक्षक को निलंबन करने के निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि अगर किसी वार्ड में फागिंग ना होने की शिकायत मिली तो जोनल स्वास्थ्य अधिकारी (जेडएसओ) पर कडी कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक जोनल स्वास्थ्य अधिकारी अपने जोन में पंपलेट व हैडविल घर-घर पहुंचाएं और जागरूक करें
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने निर्देश देते हुए कहा कि नालो के स्लैब हटाकर सफाई करें और नालो के सफाई करने के उपरांत नालों में छिड़काव कराया जाना भी सुनश्चित किया जाए। जोन के सारे सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर आकस्मिक चेक किया जाए
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने वहां पर उपस्थित लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इनकी जो भी समस्याएं हैं नाले की सफाई ,फागिंग, पीने के पानी की गुणवत्ता, एंटीलार्वा का छिड़काव ये सभी कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाये नहीं तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा