लखनऊ। यूपी की योगी सरकार मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्योहार ईद-उल-अजहा के मौके पर सख्त निर्देश जारी किया है। सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर किसी भी जगह पर ईद के दिन 50 से अधिक लोग एकत्र न हों। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने को कहा है। बता दें कि ये त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा।
पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी
प्रतिबंधित जानवरों की बलि किया बैन
सीएम ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कहीं पर भी गोवंश, ऊंट या अन्य किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो। आदेश के मुताबिक यदि कहीं पर ऐसा होता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानून के हिसाब से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम की तरफ से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं की जाएगी बल्कि चिह्नित या निजी परिसरों का उपयोग इसके लिए किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि इस दौरान स्वच्छता विशेष ध्यान रखा जाए।
इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगों से प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करने की अपील की है। कुर्बानी के फोटो सोशल मीडिया पर न डालने को कहा है। फरंगी महली ने लोगों से घरों में नमाज अदा करने को कहा है।