गर्मियों का मौसम आ गया है आप सभी बच्चे घूमने का प्लान बना रहे होंगे अगर आप भी अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत में ऐसी बहुत सी जगह है|जहां जाने पर ना ज्यादा पैसे खर्च होंगे और आप सुकून से अपनी छुट्टियां वहां पर कुछ दिन बिता सकेंगे तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में|
पढ़ें :- Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से
ऋषिकेश
अगर आप किसी धार्मिक जगह पर जाना चाहते हैं| तो ऋषिकेश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा यह बेहद ही खूबसूरत होने के साथ-साथ यहां की ऊंची ऊंची पहाड़िया आप का मन मोह लेगा यहां पर दूर-दूर से पर्यटक आते हैं| राफ्टिंग यहां का लोकप्रिय गेम है ऋषिकेश पहुंचने के लिए पहले हरिद्वार आना पड़ता है|
शिव, गंगा की नगरी वाराणसी
बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी एक बेहद ही पावन स्थल है जहां पर बाबा का निवास है |दूर-दूर से पर्यटक यहां घूमने आते हैं और बाबा का दर्शन करते हैं |यहां पर कई सारे घाटे हैं जहां गंगा आरती बेहद ही शानदार तरीके से होती है|
पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन
नेचर की खूबसूरती से भरा कसोल
प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर कसोल अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स की वजह से भी पर्यटकों के बीच काफी पसंद किया जाता है |यहां पर दूर-दूर से पर्यटक आते हैं अगर आप भी हां जाना चाहते हैं कि यह शहर आपके लिए ज्यादा महंगा नहीं होगा|
पहाड़ी दृश्यों वाला बिनसर
उत्तराखंड में स्थित बिनसर एक छोटा सा गांव है, और यह जीरो पॉइंट से पहाड़ी दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है| माना जाता है कि यह प्रकृति प्रेमियों और लैंडस्केप फोटोग्राफरों के लिए एक आदर्श स्थान है|