नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) दिसंबर 2022 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवार दिसंबर टीईई परीक्षा फॉर्म को अब 10 नवंबर 2022 तक भर कर सकते हैं। बता दें कि पहले यह तिथि 31 अक्टूबर 2022 थी, जिसे इग्नू ने बढ़ा दिया है।
पढ़ें :- आप से किनारा करने वाले कैलाश गहलोत भाजपा का दामन थामने की तैयारी में; आज दोपहर तक करेंगे पार्टी जॉइन!
Last date to Apply Online for TEE DEC-2022 is 10-Nov-2022 23:59 PM (extended) without late feehttps://t.co/HLClVDXCtK
— IGNOU (@OfficialIGNOU) October 31, 2022
इग्नू ने बढ़ी हुई तिथि की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है। ट्वीट में कहा कि TEE DEC-2022 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 रात 11:59 बजे तक (एक्सटेंडेंट) बिना विलंब शुल्क के बढ़ाई जाती है। इच्छुक उम्मीदवार इग्नू टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से 10 नवंबर की रात 11:59 बजे तक भर सकते हैं।
पढ़ें :- 18 November ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
टीईई दिसंबर ( TEE DEC-2022) परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए छात्रों को 200 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान आवेदन फॉर्म भरते समय ऑनलाइन माध्यम में करना होगा। इग्नू टीईई दिसंबर परीक्षा फॉर्म को तय तिथि के बाद भी भरा जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को 1100 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा।
इग्नू ने पिछले दिनों टीईई परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी किया था. इसके मुताबिक टर्म एंड एग्जाम 2 दिसंबर 2022 को शुरू होगा, जो 5 जनवरी 2023 तक चलेगा। हालांकि ये तारीखें संभावित हैं और इनमें परिवर्तन हो सकता है। वहीं इग्नू ने टीईई परीक्षा सत्र के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि को भी 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि जिन्होंने असाइनमेंट या प्रोजेक्ट जमा नहीं किए हैं, तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
IGNOU TEE December exam 2022: ऐसे करें आवेदन
1.इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – ignou.ac.in पर जाएं।
2.फिर होमपेज पर अलर्ट सेक्शन में जाएं और दिसंबर 2022 के लिए टर्म-एंड एग्जामिनेशन फॉर्म सबमिशन के लिए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ें :- आपके भाषण ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ जैसे लगते हैं... अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का निशाना
3.री-डायरेक्ट विंडो पर जाएं और Proceed to fill examination form लिंक पर क्लिक करें।
4. अब प्रोग्राम कोड, नामांकन संख्या और परीक्षा केंद्र दर्ज करें।
5. अब आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज जमा करें।
6.अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और जमा करें।