Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में लगी इम्यूनो हेमेटोलॉजी एनालाइजर मशीन, अब मरीजों को एक सैंपल देने के बाद 1 घंटे में मिलेगी पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में लगी इम्यूनो हेमेटोलॉजी एनालाइजर मशीन, अब मरीजों को एक सैंपल देने के बाद 1 घंटे में मिलेगी पूरी रिपोर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज (Gorakhpur Medical College) में मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए सुविधाओं का आए दिन इजाफा किये जा रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच पिछले कुछ समय से मेडिकल कॉलेज (Medical College) अपने मारपीट के विवादों को लेकर चर्चा में रहा है। कई तीरमदारो को वहां के जूनियर डॉक्टरों द्वारा पीटे जाने के आरोप भी लगते रहते है, लेकिन इस बार मेडिकल कॉलेज (Medical College)  में एक नई मशीन के आने से मरीजों की सुविधा बढे़गी और जांच रिपोर्ट महज 1 घंटे में उनको दे दी जाएगी। इस नई मशीन के लगने से अब मरीज लंबी कतारों से बचेंगे और कम समय में अपने रिपोर्ट पा सकेंगे।

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम

गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज (Gorakhpur Medical College)  में अब मरीजों की सुविधा बेहतर की जा रही है। वही पिछले कुछ समय से मरीजों के हार्मोन चेकअप के लिए कई सैंपल लेने पड़ते थे और रिपोर्ट आने में भी लंबा समय लग जाता था, लेकिन अब विभाग में इम्यूनो हेमेटोलॉजी एनालाइजर मशीन (Immuno Hematology Analyzer Machine) के जरिए इस काम को आसान बनाया जाएगा। हार्मोस के सभी जांच के लिए महज चार से पांच बूंद खून लिए जाएंगे और 1 घंटे के अंदर इस मशीन की मदद से रिपोर्ट भी सामने आ जाएगी। इस मशीन के जरिए ग्रुप, एंटीबॉडी, टीएलसी, प्लेटलेट, समेत कई तरह के जांच 1 घंटे में ही कर दिए जाएंगे।

जांच के लिए बार-बार नहीं देने होंगे सैंपल

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज (Gorakhpur Medical College)  में इस मशीन के लगने से मरीजों को एक बेहतर सुविधा मुहैया हो सकेगी। इस मशीन के जरिए अब मरीजों को बार-बार सैंपल देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार राय (BRD Medical College President Dr. Rajesh Kumar Rai) ने बताया, पैथोलॉजी विभाग की सुविधा बढ़ाने के लिए आधुनिक मशीनों की मांग की गई थी। अब इम्यूनो हेमेटोलॉजी मशीन (Immuno Hematology Machine)  आने के बाद मरीजों का समय भी बचेगा और सैंपल बार-बार देने की जरूरत नहीं होगी। वही एनालाइजर मशीन (Analyzer Machine) मिल चुकी है, इंजीनियर जल्दी इसे इंस्टॉल कर देंगे। 1 सप्ताह के अंदर यह मशीन विभाग में इंस्टॉल कर दिया जाएगा।

पढ़ें :- Constipation Problem: कब्ज की समस्या से हैं परेशान तो खजूर का सेवन करने से मिलेगा आराम
Advertisement