Instagram New Feature Add: फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) एक बहुत लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म को विश्वभर में लोग उपयोग करते हैं। मेटा (Meta) का यह ऐप एक नए फीचर के साथ आ रहा है जिसके बारे में जानकर यूजर्स खुशी से झूमने वाले है।
पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद
इंस्टाग्राम पर यह फीचर हो, इस बात के लिए यूजर्स न बहुत इंतजार किया है। बता दें कि जिस फीचर के बारें में हम बात कर रहे है, वो इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) से जुड़ा हुआ है। तो चलिए डिटेल में जानते है कि ये अपडेट क्या है और इसके लिए लोग क्यों एक्साइटेड हैं।
Instagram ने जारी किया नया फीचर
खबरों का कहना है कि इंस्टाग्राम (Instagram) एक नया फीचर रोलआउट करने वाली है। इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स इंस्टाग्राम स्टोरी और आसानी से और आराम से डाल पाएंगे।
खबरों का कहना है कि इस फीचर के जारी किए जाने के बाफ यूजर्स एक बार में एक मिनट यानी 60 सेकेंड की स्टोरी, एक स्लाइड में अपलोड कर पाएंगे। एक रिपोर्ट में Meta के एक प्रवक्ता ने इस फीचर को कन्फर्म भी कर डाला है।
यूजर्स को बहुत समय से इस फीचर का था इंतजार
इस फीचर के बारे में जानकर इंस्टाग्राम के यूजर्स बहुत खुश हैं। दरअसल, पोस्ट्स से अधिक इंस्टाग्राम स्टोरीज पसंद भी की जा रही है और अबतक, एक स्टोरी सिर्फ 15 सेकेंड की हो सकती थी यानी यदि वीडियो लंबा है तो एक स्लाइड में सिर्फ 15 सेकेंड का वीडियो आएगा। लेकिन अब एक बार में आप 60 सेकेंड के क्लिप को एक बार में देख सकते है।